सक्ती। नगर के मुस्लिम समाज के द्वारा मस्जिद मे आयोजित रोजा ईफ्तार पार्टी में विधानसभा अध्यक्ष एवं सक्ती विधायक डॉ.चरणदास महंत शामिल हुए। मुस्लिम बंधुओं एवं नगर के विभिन्न समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ बैठकर रोजा ईफ्तार किया।
उन्होंने पवित्र रमजान की बधाई देते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के द्वारा मुस्लिम समाज के भाइयों के साथ बैठकर देश एवं प्रदेश के सुखचैन शांति के लिए सभी ने से दुआ मांगी है। डॉ महंत ने कहा कि पूरे प्रदेश में आपसी भाईचारा एवं अमन चैन बना रहे किसी मजहब में नहीं लिखा है कि भाई से भाई बैर करें सभी मजहब एक हैं और आपसी भाईचारा हमेशा बना रहना चाहिए।
भारत देश ऐसा देश है जहां हर समुदाय के लोग रहते हैं और कभी भी किसी भी समुदाय को एक दूसरे से बैर नहीं रखना चाहिए। हम सब एक हैं और हम सब भाई-भाई हैं। ऐसे भाईचारा के साथ इस प्रकार के हर सुख-दुख एवं हर त्योहारों को आपसी भाईचारा के साथ हर मजहब को मनाना चाहिए।
डॉ महंत ने बताया क्षेत्र में हर समुदाय के प्रत्येक त्योहारों में सभी समुदाय के व्यक्ति एकजुट होकर एक दूसरे के त्योहारों में पूजन में तथा रमजान में शामिल होकर हंसी खुशी के साथ आपसी भाईचारा बनाते हुए त्यौहार मनाते हैं यह बहुत ही खुशी की बात है।
इस अवसर पर जिला विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तिलोक चंद जायसवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनहरण राठौर, पूर्व नपा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन, श्रीमती रश्मि गवेल, राइस किंग खुटे, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, गिरधर जयसवाल, महंत समर्थक हरीश अग्रवाल कालू, संतोष जयसवाल वरिष्ठ अधिवक्ता, घनश्याम देवांगन एल्डरमैन, राकेश राठौर, सेतराम देवांगन, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष मनीष कथुरिया, राकेश रोशन महान, रात राम पटेल, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष भाई महबूब खान, हाजी असलम खान, लाला खान, मो जाफरी, अनवर खान, सोनू कुरैशी शहीद मुस्लिम समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।