रायपुर । 1951 की जनगणना के आधार पर डोमीसाईल नीति बनाने और छत्तीसगढिय़ा पहचान की रक्षा करने की मांग को लेकर स्वाभिमान मंच 10 जनवरी को बूढ़ातालाब रायपुर में प्रदर्शन करेगा। साथ ही अपनी मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।
1951 की जनगणना के आधार पर राज्य की डोमीसाईल नीति बनाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के नेतृत्व में स्वाभिमानी छत्तीसगढिय़ों द्वारा रविवार 10 जनवरी को 1 बजे अंबेडकर चौक पावरहाऊस से भिलाई से रायपुर मार्च निकाला जायेगा, रायपुर के बूढ़ा तालाब प्रदर्शन किया जायेगा और राजभवन जाकर महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड आदि राज्यों की तर्ज पर डोमीसाईल नीति बनाने और नाम बदलकर छत्तीसगढिय़ा पहचान मिटाने पर रोक लगाने के लिये राज्यपाल से गुहार लगाई जायेगी