किसानों का समर्थन, महंगाई, गैस-पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि, संगठन का विस्तार सहित अन्य मुद्दों पर हो रही चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी सुनिता सहरावत और राज्यसभा सांसद एवं छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती फूलोनेताम की उपस्थिति में सोमवार को राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक जारी है।
प्रदेश स्तरीय बैठक में मुख्य रूप से किसान आंदोलन को महिला कांग्रेस का समर्थन, महंगाई, गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दामों से अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के अलावा कांग्रेस की उपलब्धि एवं योजनाओं पर चर्चा के साथ-साथ संगठन का विस्तार पर चर्चा की जा रही है। इस बैठक में समस्त जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष की उपस्थित है।