मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज में "गुड्स एंड सर्विस टैक्स " (GST) पर ऑनलाइन वेबिनार का हुआ आयोजन
आज की जनधारा
रायपुर - आज मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज ने बीकॉम और एमकॉम के सभी सेमेस्टर के छात्रों के लिए जीएसटी पर आधारित "गुड्स एंड सर्विस टैक्स " पर एक्सपर्ट टॉक सेशन के रूप में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया । वेबिनार सत्र का शुभारम्भ करते हुए रायपुर जीएसटी के कमिशनर एस.एल.देवांगन सहित जीएसटी के विशेषज्ञों ने जीएसटी प्रणाली के सभी प्रमुख मुद्दों एवं भारत में कर प्रणाली की मूल बातों पर प्रकाश डाला ।
वेबिनार का सत्र की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता ने की, कुलपति मैट्स विश्वविद्यालय गजराज पगरिया, प्रो.वीसी चांसलर डॉ.दीपिका ढांड, महानिदेशक प्रियेश पगारिया और रजिस्ट्रार गोकुलानंद पांडा ने आभार व्यक्त किया और इसके आयोजन के लिए विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया | सत्र में विभिन्न विभाग एवं पाठ्यक्रम के सभी संकाय सदस्यों सभी छात्र उपस्थित थे |