कोरबा, 4 अप्रैल। बालको में कोरोना का उल्लंघन करने पर कटा सबसे ज्यादा चालान। कोरोना योद्धा के रूप में मनीष ठाकुर उल्लंघन करने वालों पर काट रहे हैं चालान... तो आप भी हो जाये सावधान।
मनीष ठाकुर है असली कोरोना योद्धा
कोरबा जिले में कोरोना के नियमों के उलंघन करने वालों सभी पर चालान का गाज गिर रही है। कोरबा जिले में सर्वाधिक चालान काटे जाने वाले बालको जोन कार्यालय के R I मनीष ठाकुर है, इस कॅरोना काल के वे असली योद्धा है।