रायपुर, 17 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पंडरी कपड़ा मार्केट की दुकान में भीषण आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की गाडिय़ां रवाना कर दी गई है। आग कैसे लगी, इसका अंदाजा लगाया जा रहा है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। सूचना मिलते ही राजधानी के वरिष्ठ अधिकारी पंडरी कपड़ा मार्केट पहुंचने लगे हैं।
इसके पहले 12 दिसंबर को भी पंडरी कपड़ा मार्केट स्थित होटल पुनीत के तीसरे फ्लोर में अचानक आग लग गई थी। होटल को तत्काल खाली कराया गया था।
आपको बता दें पंडरी इलाका शहर का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट है। आग की लपटें फैल जाती तो यहां स्थित कई सारी दुकानें इसकी चपेट में आने की संभावना थी।