कांकेर। कोयलीबेड़ा विकासखंड के इरपनार ग्राम पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा जन चौपाल लगाया गया, जिसमे मुख्य रूप से स्थानीय विधायक अनूप नाग, कलेक्टर कांकेर चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा उपस्थित रहे। जन समस्या निवारण शिविर (चौपाल) में कई ग्रामों से लोग शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक बता दे की इरपानार जन चौपाल में 181 आवेदन प्राप्त हुए , इनमें 167 आवेदन विभिन्न प्रकार के मांग से संबंधित थे तथा 14 आवेदन विभिन्न प्रकार की समस्या से संबंधित था। प्राप्त आवेदनों में से 81 मांग एवं 11 समस्या संबधी आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया, शेष लंबित आवेदनों का निराकरण यथा शीघ्र किये जाने की बात कही गई है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस से संबंधित जो भी समस्या हो उसे बतायें, उनका निराकरण किया जायेगा। आपकी समस्या को आपके गांव में ही निराकृत करने के लिए यह जनचौपाल आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम भी आयोजित किया जा रहा है, ताकि आपस में मेल-जोल बढ़े। इस दौरान जन चौपाल में विधायक प्रतिनिधि टुलू भट्टाचार्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, एसडीएम पखांजूर एएस पैकरा, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।