खरोरा। 35 वर्षो के संघर्षो के बाद अब पहली बार छत्तीसगढ़ प्रदेशस्तरीय कलाकार महोत्सव 2022 का आयोजन की जा रहा है। जिसमे कलाकरों के विकास हेतु छत्तीसगढ़ कलाकार एसोसिएशन खरोरा संघ द्वारा लोक कला को सहेजने का प्रयास अब होही हमर विकास का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें लोक कला संस्कृति जो हमरी संस्कृति विधा विलुप्त होते जा रहे है उसी को बढ़ावा देने के लिए कलाकारों को दो दिवसीय मंच छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को प्रदान किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के लोक विधा लोक संस्कृति जो विलुप्त हो रहा है उसको जीवंत रखने हेतु यह कार्यक्रम संचालित किया जायेगा जिससे सभी कलाकार का मन सम्मना बढ़ सके जिससे लोक सांस्कृतिक लोक परंपरा के अंतर्गत संचालित समस्त लोक विधा पर आयोजित किया अंचल के लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने और राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लोक कलाकार को समय समय में प्रोत्साहन किया जा सके इसके अंतर्गत राज्य के लोक कला, संस्कृति, परंपरा, कला, वाद्ययंत्र के संरक्षण संवर्धन किया जाएगा। जिसमें,, सुआ करमा ददरिया पंथी जसगीत गेड़ी रावत तीज तिहार को गीत संगीत के मध्यम से सिचित करने का प्रायस जो संस्कृतिक परंपरा की प्रस्तुति प्रदान किया जाएगा ,,हमारे छत्तीसगढ़ के कलाकार जो बहुत वर्षो से एक मंच एक मन समान की प्रस्तुति देने के लिए तरस रहे हैं तो उन सभी छोटे से बड़े कलाकारों लोक गायक गायिकाओं को बढ़ावा देने के लिए एक सुनहरा अवसर यह कलाकार महोत्सव पहली बार खरोरा अंचल में आयोजित होने जा रहे हैं जो छत्तीसगढ़ कलाकार एसोसिएशन खरोरा संघ द्वारा आयोजित किया जाएग
छत्तीसगढ़ के कलाकार पर जो शोषण हो रहा है उसे उठाने का प्रायस एक पहल छत्तीसगढ़ कलाकार एसोसिएशन खरोरा संघ द्वारा किया जा रहा है जिससे कोई भी लोक कलाकार प्रोग्राम देते है तो समय सीमा निर्धारित रात्रि 11-00 से 5-00 बजे तक मंच संचालन करने हेतु अनुरूप समिति द्वारा तय किया गयाA छत्तीसगढ़ कलाकार एसोसिएशन खरोरा संघ द्वारा जितने भी लोग कलाकार कार्यक्रम देते है वह निर्धारित रेट 35000 से 50000 तक के बीच में ही कार्यक्रम ले जिसे कलाकरों का विकास हो सके
छत्तीसगढ़ कलाकार एसोसिएशन खरोरा संघ पदाधिकारिगण
1- अध्यक्ष के रुप में श्री सेवक राम सरांग जी 6268 724 576
2- उपाध्यक्ष के रूप में श्री प्रितलाल कुर्रे जी 7470858093