डिब्रूगढ़. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों असम दौरे पर हैं जहां वे विधानसभा चुनाव के तहत सभाओं को संबोधित कर राज्यभर में प्रचार कर रहे हैं. आज कांग्रेस सासंद राहुल गांधी असम दौर पर डिब्रूगढ़ पहुंचे तो सीएम बघेल ने उनका स्वागत किया.
राहुल गांधी के दौरे के दौरान बघेलजी उनके साथ रहे. उन्होंने असम के आदिवासियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन भी किया और उनसे मुलाकात की. राहुल गांधी ने उस गेस्टहाउस स्थल का भी दौरा किया जहां पं.नेहरू 1936 में रूके थे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके साथ थे.
एक पत्रकार को दिए इंटरव्यू में श्री बघेल ने कहा कि राहुल गांधी जी के कार्यक्रम को बाधित करने का ये षड्यंत्र भाजपा सरकार कर रही है. न वो राहुल गांधी जी को जान पाए, न उनके कार्यकर्ताओं को. ये लड़ाई याद रखोगे भाजपा वालों. उन्होंने दोहराया कि किसी भी कीमत पर असम में सीएए लागू नहीं होने देंगे. इनकी विदाई सुनिश्चित है.
श्री बघेल ने डिब्रूगढ़ में डोरटूडोर जनसंपर्क के उपरांत व्यापार एवं उद्योग जगत के लोगों के साथ चर्चा की. उन्होंने असम में कांग्रेस की सरकार बनने पर नई औद्योगिक पॉलिसी के लिए कुछ सुझाव दिए हैं, जिन्हें मैं राज्य इकाई के साथ साझा कर रहा हूँ. छत्तीसगढ़ की औद्योगिक पॉलिसी की सभी ने सराहना की।