रायपुर, 24 दिसंबर। नगर निगम महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक शुरू। शहर विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
वार्डो में साफ सफाई और जन समस्याओं को लेकर बैठक में हो रही चर्चा। स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंक बढाने की तैयारियों को लेकर हो सकती है चर्चा।
निजी एजेंसी से टैक्स वसूली पर होगी चर्चा। निगम की एमआईसी में एजेंसी देगी प्रजेंटेशन, निजी एजेंसी को काम देने का पहले हो चुका है विरोध। 110 अधिकारी कर्मचारी पर है राजस्व वसूली का जिम्मा।