खरसिया। आज अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति इकाई खरसिया के उपाध्यक्ष जयप्रकाश डनसेना ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम SDM को हमालपारा से NH 49 चोंढा चौक तक डिवाइडर सहित सड़क निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से उनका कहना है कि खरसिया रेल्वे स्टेशन में यात्री ट्रेन एवं बस में यात्रा करने हेतु इस मार्ग में आना जाना करते है, एवं इस मार्ग में सभी शासकीय एवं निजी कार्यालय प्रथम एवं द्वितीय व्यवहार न्यायालय, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (रा.), अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (पु.), जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय, सिंचाई विभाग कार्यालय, वन मंडल कार्यालय, कृषि विभाग, उप पंजीयक कार्यालय, पुलिस थाना, विद्युत विभाग कार्यालय सहित आसपास लगभग हजारों गांवों के व्यक्तियों का आवागमन प्रतिदिन चौबिसों घंटा होता है। यह मार्ग संकीर्ण होने के वजह से आवगमन में परेशानी व आए दिन घटना दुर्घटना होते रहता है।