जबलपुर । नए कृषि कानून किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। पहले जहां किसानों को उपज के दाम पाने के लिए भटकना पड़ता था, वहीं अब तीन दिन के भीतर भुगतान न करने वाले व्यापारी पवन जैन पर प्रशासनने 25 हजार रुपये जुर्माना ठोक दिया।
एसडीएम पाटन के निर्देश पर यह कार्रवाई शुभम ट्रेडर्स, पाटन के संचालक के विरुद्ध की गई है। इससे पहले गत माह शिवशक्ति ट्रेडर्स द्वारा किसानों को कृषि उपज मूल्य का भुगतान समय परन किए जाने के कारण एसडीएम पाटन आशीष पांडे के निर्देश पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।
तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी 30 सितंबर को मंडी सचिव सुनील पांडे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वसुंधरा पेंड्रो के साथ वे धान खरीदी केंद्रों का जायजा लेने निकले थे। उन्होंने सिमरा में खड़े वाहन (एमपी 20-जे-7437) की जांच की तो उसमें धान की 140 बोरियां मिलीं। एफएक्यू धान जब्त किया गया। वाहन चालक शिवदीन ने बताया कि शुभम ट्रेडर्स, उडऩा से धान की खेप उपार्जन केंद्र नुनसर क्रमांक-दो में भेजी थी। तब धान बेचने वाले किसान का पता लगाया गया।