रायपुर, 17 फरवरी। सामाजिक संस्था,ओएसडीआरए ने आज नगर निगम कमिश्नर से मिलकर बीएसयूपी कालोनी में अवैध रूप से रहने वालों को हटाने हेतु आवेदन दिया। आवेदन में उन्होंने माँग किया है कि बीएसपी कॉलोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाया जाए और जिनको मकान मिला है उनको जानकारी देकर उन्हें मकान दिया जाए साथ ही साथ कालोनी में आये दिन असमाजिक तत्वों द्वारा मारपीट चोरी की घटनाएं होती रहती है,जिसके लिए कॉलोनी की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए और वहां पर रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित करने के लिए सुनिश्चित करें।
निगम कमिश्नर को आवेदन देने के लिए मुख्य रूप से बीएस यूपी की अध्यक्षा नजीरा बेगम अप्सरा बानो,आयशा खान सहित ओएसडीआर ए सामाजिक संस्था की प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका मिश्रा उपाध्यक्ष अनु अरुण सिंह भी उपस्थित रही।