कोरोना वायरस संक्रमण रोक थाम हेतु बेमेतरा विधायक को सौपे सहयोग राशि चेक

 कोरोना वायरस संक्रमण रोक थाम हेतु बेमेतरा विधायक को सौपे सहयोग राशि चेक


बेमेतरा।  बेमेतरा विधानसभा क्षेत्रवासीयो के साथ ही साथ समाजो के पदाधिकारीगण बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा  से मिलकर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम के हेतु किये जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी को सहयोग प्रदान करने नगर साहू संघ बेमेतरा के द्वारा मुख्यमंत्री एव प्रधानमंत्री कोष हेतु 15-15 हजार रुपये एव माँ महामया समिति ग्राम मरतरा(नवागढ़) के द्वारा 11 हजार रुपये साथ ही बेमेतरा महिला ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती रामा देवी साहू के द्वारा 06 हजार रुपये का चेक  विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी को प्रदान की गई इस अवसर पर अवनिश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,रामेस्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,योगी साहू अध्यक्ष,संतोष साहू कोषाध्यक्ष,बेनुराम साहू महासचिव जिला साहू संघ, कैलास नरायण साहू,पंचू साहू(उपाध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा) भागीरथी साहू,अयोध्या चंद्राकर पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बेमेतरा,धनसिंग साहू ग्राम पटेल मरतरा,बाबूलाल साहू,डॉ.छबीलाल साहू,नीलकण्ड चंद्राकर, माधो साहू,पंचराम साहू,फेरहा राम साहू,बिसरु साहू उपस्तिथ रहे। 

chandra shekhar