सक्ती, 14 फरवरी। किसान आंदोलन के समर्थन एवं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित तीन काले कृषि कानून के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चरणबद्ध आंदोलन का कार्यक्रम बनाया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली के सरहदी क्षेत्रों में लगभग 80 दिनों से किसान अपने अधिकार और वजूद को बचाने के लिए आंदोलन रत हैं, केंद्र के मोदी सरकार द्वारा पारित तीन काले कृषि कानून को तुरंत वापस लेने की मांग कर रहे हैं। जिस आंदोलन की गूंज देश से लेकर विदेशों तक है।
इस पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चरणबद्ध आंदोलन का कार्यक्रम बनाया गया है, जिसके तहत 1 से 10 फरवरी तक देश के सभी ब्लॉक/नगर मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं प्रेसवार्ता, 20 फरवरी तक जिला स्तरीय पदयात्रा एवं 28 फरवरी तक प्रदेश स्तरीय विशाल किसान सम्मेलन कार्यक्रम तय किया गया है। इसी कड़ी में दिनांक 16 फरवरी को विधानसभा अकलतरा एवं जांजगीर चांपा के अंतर्गत प्रातः 10 बजे से अकलतरा मोड़ स्थित मिनीमाता प्रतिमा में माल्यार्पण कर 10.30 बजे ग्राम तरौद में चौपाल, 11 बजे किरारी में पदयात्रा का शुभारंभ एवं चौपाल, 12 बजे चोरभट्ठी में भ्रमण, 1 बजे तागा में चौपाल, 2.30 बजे धाराशिव (खोखरा) में भ्रमण, 4 बजे मेंहदा चौक में किसानों से मुलाकात, 5 बजे ग्राम खोखरा भ्रमण एवं सभा के पश्चात विश्राम की जाएगी। पदयात्रा का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर एवं पूर्व विधायक गण सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण करेंगे। एआईसीसी/प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, आनुषांगिक संगठन महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयुआई के पदाधिकारी गण, किसान कांग्रेस, कांग्रेस के विभाग/प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से पदयात्रा में अनिवार्य उपस्थिति की अपील की गई है।