सक्ती। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई सक्ती के कार्यकर्ताओं ने 9 जनवरी, शनिवार की शाम को अनाज से भरी एक वाहन कंचनपुर से दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संबंध में एनएसयूआई सक्ती के अध्यक्ष रवि गबेल ने बताया देश की राजधानी दिल्ली में किसान बिल के विरोध में आंदोलनरत किसान भाईयों के सहायतार्थ अनाज से भरी वाहन को आज रवाना किया गया है।
इस अवसर पर एनएसयूआई सक्ती अध्यक्ष रवि गबेल , विधायक प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सद्स्य अमित राठौर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सक्ती-ग्रामीण के अध्यक्ष कन्हैया कंवर, राजीव जायसवाल, पूर्णेश गबेल, उपाध्यक्ष नागेश दिनकर, उमेश पटेल, महासचिव रेवती नंदन पटेल, सचिव श्याम महंत, हीरा सहित संगठन के पदाधिकारियों व कांग्रेसी जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस संबंध मे उन्होंने आगे बताया कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा तथा जिला अध्यक्ष अंकित सिह सिसोदिया के निर्देशानुसार हम सब हमारे किसान भाईयों के सहायतार्थ यह अनाज उन्हें भेज रहे हैं। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सद्स्य अमित राठौर ने कहा हमारी पार्टी नये कृषि कानूनों के विरोध में किसान भाईयों केसाथ खडी है।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी सक्ती-ग्रामीण के अध्यक्ष कन्हैया कंवर ना कहा हमारी पार्टी किसानों के साथ हर मोर्चे पर खडी है। इस मौके पर कांग्रेसी नेता व अशासकीय उप जेल संदर्शक राजीव जायसवाल ने कहा हम सभी किसान भाईयों संग कृषि बिल के विरोध में उनके हितों की रक्षा के लिए कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं।