रायगढ़, 2 अप्रैल। सारंगढ़ की पूर्व विधायक केरा बाई मनहर पिछले कुछ दिनों से सर्दी बुखार से पीड़ित है। उन्होंने कोरोना को देखते हुए 30 मार्च को सारंगढ़ शासकीय अस्पताल में जांच करवाई। जांच रिपोर्ट आज पर्यन्त नही आने पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किया है। अपने फेसबुक पर उन्होंने लिखा है कि जब पूर्व विधायक के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट सही समय पर नही मिल रही है तो आम जनता का क्या हाल होगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह की लापरवाही के कारण कोरोना के मामले बढ़ रहे है।
