बेमेतरा। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग (IGP) ओ. पी. पाल के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि वार्ड नं. 19 गौटिया पारा बेमेतरा का रहने वाला दानेश्वर साहू मोबाईल से आईपीएल क्रिकेट मैच में अंको पर सट्टा – पट्टी लिखकर लोगो से रूपये पैसो का दांव लगा रहा है। जिस पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया ।
आरोपी को मोबाईल से सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया तथा सट्टा खेलने वाले लोग पुलिस को आते देखकर भाग गये। आईपीएल सट्टा खेलने एवं खिलाने वाला सटोरिया आरोपी दानेश्वर साहू पिता दिनाराम साहू उम्र 27 साल साकिन वार्ड नं. 19 गौटिया पारा बेमेतरा के कब्जे से 01 नग रेडमी वन एक्स नोट सी कंपनी का मोबाईल कीमती 15 हजार रूपये जिसमें विभिन्न अंको का मोबाईल से सट्टा – पट्टी का रकम लिखा हुआ कुल 1 लाख 32 हजार रूपये का मिला एवं नगदी रकम 3,500/- रूपये को जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की किया है।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, उप निरीक्षक सुरेश कश्यप, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, आरक्षक शिव कुमार सेन, राजेश ध्रुव, मुकेश माहिरे, राहुल यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनी भुमिका रही।