खरोरा, 18 मार्च। कनकी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा व ग्राम पंचायत के पदाधिकारि , व ग्राम की जागरूक महिलायें भी सम्मलित रही ।
ग्राम सभा मे अवैध शराब विक्रेताओं को बुलाकर अंतिम चेतवानी दी गई व ग्राम कनकी के अवैध शराब विक्रेताओं के ढाबो व दुकान पर जाकर समझाईस दी गई । जिसमे प्रमुख रूप से सरपंच वीणा तोमलाल वर्मा, उपसरपंच लेखराम धीवर,ग्राम सभा अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, सचिव पुनीत वर्मा, तरुण चौहान, कुमारी वर्मा,मंजू छत्रिय, चमेली धीवर, कुष्म लता चौहान, व सैकड़ो की तादाद में महिला मौजूद रही ।