सक्ती। प्रार्थी द्वारा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमारी नबालिग भतीजी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसला कर भगाकर ले गया है। इस पर थाना बिर्रा ने अपराध क्रमांक 57/ 2022 धारा 363भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना के संबंध में सूचना देकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया एवं अनुविभागीय अधिकारी चंद्रपुर डभरा बीएस खुटिया के मार्गदर्शन पर विवेचना कर दिनांक 19.04.2022 को आरोपी अमर डहरिया पिता कौशल डेहरिया उम्र 19 वर्ष के कब्जे से अपहृत बालिका को बरामद किया । अपहृत बालिका के कथन पर आरोपी के विरूद्ध धारा 366,376 भादवि धारा 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गयी ।
आरोपी अमर डहरिया पिता कौशल डेहरिया को दिनाक 19/04/2022 को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । सम्पूर्ण विवेचना में थाना प्रभारी बिर्रा मोहम्मद तारिक हरीश, सहायक उपनिरीक्षक आर एस मरावी, आर. 841, म. आर.755 का विशेष योगदान रहा।