नवरत्न पाराशर, रायपुर
सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी में छत्तीसगढ़ को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वडोदरा के एफबी ग्राउंड में दोपहर 12 बजे से मुकाबला खेला गया। छत्तीसगढ़ की टीम हरप्रीत सिंह भाटिया की कप्तानी में उतरी। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जहां हिमाचल प्रदेश ने 175 का लक्ष्य दिया, हिमाचल की ओर से आर एल ठाकुर ने 36 गेंदों पर 56 रन बनाए, तोह वही छत्तीसगढ़ के विशाल कुशवाह ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके, अजय मंडल और आनंद राओ ने 1-1 विकेट अपने खाते में जोड़े।
जवाब में जब छत्तीसगढ़ बल्लेबाज़ी करने उतरी तोह शुरआत ख़राब रही 3.3 ओवर में 13 पर 3 विकेट गिर गए थे। ओपनर शशांक चद्राकर 9 रन और शशांक सिंह 1 रन हे बना पाए तोह वही कप्तान हरप्रीत सिंह 1 रन बना कर चलते बने। अमनदीप खरे की ताबड़तोड़ हिटिंग (87 रन 60 गेंदों) के बदौलत छत्तीसगढ़ को सम्मान जनक स्कोर तक पहुँचाया। अमनदीप के अलावा कोई और बल्लेबाज़ नहीं चला जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ को मुँह की खानी पड़ी। छत्तीसगढ़ का अगला मुकाबला गुरुवार को वडोदरा के विर्रुध है।