Corona Update: देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 27,022 नए केस सामने आए। इसके साथ ही भारत में कुल कोरोना केस की संख्या 1 करोड़ को पार करते हुए 1 करोड़, 4 हजार, 893 हो गई। ध्यान देने वाली बात यह है कि देश में 15 सितंबर को देश में कुल कोरोना केस की संख्या 50 लाख को पार कर गई थी। उसके बाद पिछले तीन महीनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के औसत दैनिक पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आ रही है. हालांकि, भारत में अब भी कोरोना के 3 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर में वृद्धि हुई है.