सक्ती डभरा। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर पंचायत सचिव संघ जनपद इकाई डभरा द्वारा 24 दिसम्बर को अपनी मांगों को लेकर सभी सचिव एसडीएम कार्यालय डभरा पहुँच कर एस डी एम आर पी आचला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डभरा को मुख्य सचिव रायपुर के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें अपने मांगों में सचिव संघ ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव जो लगातार 29 विभागों के अनेकों प्रकार के सरकारी कार्य को जमीनी स्तर पर इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए राज्य शासन एवं केंद्र शासन के उन सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं पंचायत सचिवों के साथ नियुक्त सभी कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी को शासन द्वारा शासकीयकरण कर दिया गया है।
जबकि अभी तक पंचायत के सचिव शासकीय करण से वंचित है पंचायत सचिवों को शासन द्वारा नियमितीकरण करने हेतु प्रदेश के 65 विधायक के द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है पंचायत सचिव के कार्य को देखते हुए विधायकों द्वारा पत्र सम्मान करते हुए 2 वर्ष परीक्षावधि समाप्ति के बाद शासकीयकरण करने का मांग किया जा चुका है वही जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र की सभी पंचायतों में कार्यरत सचिवों द्वारा अपनी मांगों को लेकर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के नाम ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डभरा को एवं प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नाम पर ज्ञापन एसडीएम डभरा को सौंपा गया अगर निश्चित समय में सचिवों की मांग शासन द्वारा पूरी नहीं की गई तो समस्त पंचायत सचिव 26 दिसंबर से जनपद मुख्यालय में काम बंद कालम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे वही ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से तोमेश्वर प्रसाद चंद्रा अध्यक्ष सचिव संघ डभरा व परमेश्वर यादव उपाध्यक्ष चंद्रभागा महंत सचिव एवं प्रेम लाल निषाद त्रिलोचन चंद्रा नरहरी पटेल मीना पटेल रमेश साहू अंजू महंत आशा चन्द्रा गीतिका पटेल गुरुदेव मरावी छतराम साहू यादराम पटेल मोतीराम पटेल छत्रपाल पटेल संजय सिदार सहित सभी पंचायत के सचिव उपस्थित रहे।