सक्ती डभरा। छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ जनपद पंचायत डभरा इकाई द्वारा आज 26 दिसंबर से जनपद कार्यालय के सामने पंचायत सचिवों द्वारा काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ द्वारा लगातार अपने मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के नाम 24 दिसम्बर को ज्ञापन दे चुके हैं इसके बाद भी सरकार द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं किया गया जिस कारण छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं !
वही सचिवों की मांग है कि शिक्षाकर्मियों की तरह ग्राम पंचायत सचिवों को नियमितीकरण किया जाए साथ ही 2 वर्ष की परीक्षा अवधि के बाद शासकीय करण करने की मांग कर रहे है जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी 89 ग्राम पंचायतों में सचिवों के हड़ताल पर जाने से पंचायत के कामकाज प्रभावित हो रहा है ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा!
वही इस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से तोमेश्वर चंद्रा अध्यक्ष सचिव संघ डभरा चंद्रभागा महंत चक्रधर बंजारे छतराम साहू श्यामलाल पटेल नरहरी पटेल प्रेमलाल पटेल दिलेश्वर पटेल रामनारायण नायक छत्रपाल पटेल बिहारीलाल पटेल संतोष टंडन घसियाराम त्रिलोचन चंद्रा अंजू महंत आशा चन्द्रा गीतिका पटेल मीना पटेल सहित सभी ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।