नयी दिल्ली। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम विमान सेवा कंपनी विस्तारा 20 जनवरी से दिल्ली और शारजाह के बीच दैनिक सीधी उड़ान शुरू करेगी।
दुबई के बाद शारजाह संयुक्त अरब अमीरात में विस्तारा का दूसरा गंतव्य होगा। कंपनी ने आज बताया कि इस मार्ग पर वह एयरबस ए320 निओ विमान का परिचालन करेगी।
विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेसली थंग ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हवाई यात्रा की माँग काफी है। हम यात्रियों को सबसे अच्छा यात्रा अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस मार्ग पर यात्रा के लिए टिकट कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के साथ ही ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से भी बुक कराये जा सकेंगे।