जगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत आज महापौर सफीरा साहू ने शहर के महारानी वार्ड मे चल रहे निमार्ण कार्य का अकास्मिक निरीक्षण किया, महापौर ने महारानी वार्ड मे नाला व सी सी सडक़ का निर्माण किया जा रहे कार्य का जायजा लिया महापौर ने नाला व सी सी सडक निर्माण तय सीमा मे करने के साथ गुणवत्ता के साथ करने का निदेश दिया ,महापौर ने बताया वार्ड मे नाला निर्माण करना अति आवश्यक रहा बारिश मे लोगो को बहुत परेशानी होती थी जिस पर इस नाले का निमार्ण कराया जा रहा है इसका निर्माण तय समय मे पूरा हो जायेगा ,इस दौरान वार्ड पार्षद मानिकराम नाग,पूर्व पार्षद गौरनाथ व अन्य उपस्थित थे।
