राजकुमार मल
भाटापारा- हनुमान जयंती के पावन पर्व के अवसर पर भाटापारा धर्म नगरी में भगवान हनुमान की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी 15 तारीख को विशाल बाईक रैली व 16 तारीख दिन शनिवार प्रातः 7:00 बजे स्टेशन रोड कुली हनुमान मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर गोविंद चौक, सदर बाजार ,सती मंदिर , बस स्टैंड चौक होते हुए, कृषि उपज मंडी प्रांगण में यात्रा का समापन होगा।
तत्पश्चात अग्रोहा राइस मिल में सुंदरकांड पाठ कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। हनुमान लला के जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल होकर यात्रा को भव्य एवं सफल बनाएं। आयोजक संगीतमय सुंदरकांड समिति भाटापारा।