बेमेतरा, 24 दिसंबर। बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा आज छत्तीसगढ़ विधानसभा मेंं बेमेतरा जिले से दिव्यांगों की आवाज बनकर गरजे विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रश्नकाल में बेमेतरा जिले में दिव्यांग जनों को प्रदाय किये जाने वाले यंत्रो ट्रायसिकल,श्रवण यंत्र तथा बैशाखी खरीदी में क्वालिटी से समझौता किये जाने का मुद्दा उठाया। जिस पर सदन में विभागीय मंत्री एवं बेमेतरा जिले के प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया को जवाब देना पड़ा।
विधायक ने सदन का ध्यान घटिया क्वालिटी के यंत्रों की खरीदी पर आकृष्ट कराया तथा मंत्री जी से मांग की इसकी जांच कराकर सम्बंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जावे जिस पर मंत्री ने सदन में घोषणा की है कि इस मामले की जांच कराई जावेगी तथा गलत पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी।