राजनांदगांव । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 में करोड़ों रुपए की राशि से डामरीकरण सड़क बनाने की मांग पूरी हुई, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के जिला पंचायत सदस्य व संचार सकर्म विभाग के सभापति तथा आपकारी विभाग समिति के सलाहकार अशोक देवांगन ने बताया कि नरेन्द्र मोदी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को सकार करते हुए !
पुरानी सड़क को जीर्णाद्वार एवं मरम्मत कार्य कर नवनीकरण हेतु करोड़ो रूपये की राशि स्वीकृत करने से गांव के विकास हेतु डामरी करण सड़क निर्माण हेतु सांसद संतोष पाण्डे लोकसभा राजनांदगांव के अनुशंसा से करोड़ो रूपये का सौगात राजनांदगांव जिला को मिला जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 08 में बिछेगी डामरीकरण सड़क की जाल सांसद संतोष पाण्डे के अनुशंसा से प्रत्येक गांव को सुगंम डामरी करण सड़क से क्षेत्र के ग्रामवासी को आवागमन के सुविधा को देखते हुए !
निम्न ग्राम को जिसमें खपरीकला से मकरनपुर सड़क कि. मी. 1. 87, धौराभाठा से बुंदेली कला सड़क कि. मी. 1. 40, महरूम खुर्द से भरदा खुर्द सड़क कि. मी. 2 .13, स्टेट हाइवे से अचानकपुर भाठापारा सड़क कि. मी. 5 . 80, बोरी से जराही सड़क कि. मी. 8 . 50, डुमरडीह कला से बुंदेली कला सड़क कि. मी. 3 . 67 आदि।
देवांगन ने आगे बताया कि हमारे द्वारा व क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग पर स्वीकृत देने पर भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डॉ रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद संतोष पाण्डे का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।