खरसिया, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की सोच की हर परिवार चाहे वो अमीर हो गरीब हो मजदूर हो को सरकारी राशन दुकान से राशन मिले और इसके बाद भी अगर किसी परिवार को सरकारी राशन न मिले ये कितने दुख की बात होगी।वीर सावरकर वार्ड की निवासी मोनालिशा राउत पति मिलन राउत जो कि विगत 15-20 वर्षों से खरसिया में रहकर अपना जीवन यापन कर रही है जिसका किसी भी प्रकार का राशन कार्ड नही बना था।जब इसकी जानकारी नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा को हुई तो उन्होंने तत्काल मोनालिशा राउत का राशन कार्ड बनाने अधिकारियों को निर्देशित किया।नगरपालिका के अधिकारियों ने भी सह्रदयता का परिचय देते हुए तत्काल सारे कागजात तैयार करवाकर राशन कार्ड बनवाकर श्रीमती मोनालिशा राउत को अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा के हाथों सौपा।
राशन कार्ड पाकर हितग्राही ने नगरपालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा सहित नगरपालिका के सभी कर्मचारियों अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए बताया कि राशन कार्ड न होने से अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ता था। राशन कार्ड पाकर अब हमें किसी भी प्रकार की परेशानी नही झेलनी पड़ेगी।