दंतेवाड़ा, 25 दिसंबर। दंतेवाड़ा - सुकमा पुलिस की संयुक्त एन्टी नक्सल ऑपरेशन । गस्त के दौरान नक्सली प्रेशर आइईडी ब्लास्ट कर भागे । DRG का एक जवान हुआ घायल । हल्की सी आई चोट। घायल जवान को दंतेवाड़ा जिला चिकित्सालय में किया गया भर्ती जवान का नाम सलवम नागेश प्रधान आरक्षक सुकमा केरलापाल थाना डीआईजी का जवान था नहाड़ी के जंगलों की है घटना । लगातार 2 दिनों से चल रहा था सर्च ऑपरेशन । दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने की पुष्टि ।
