अलवर । राजस्थान के अलवर जिले के सदर इलाके में पुलिस ने होटलों में दबिश देकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 10 युवतियों सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक अलवर शहर के सदर क्षेत्र के तीन होटलों में पुलिस ने दबिश देकर युवक-युवतियों को कमरे से संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर के हवाले सूचना मिली थी कि सिलीशेड झील इलाके के होटलों में लंबे समय से सेक्स का कारोबार किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना के पर पुलिस ने तीन होटलों में दबिश दी। पुलिस ने होटलों के कमरों से युवक और युवतियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है।