जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक , एवं अति पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर 80 वाहनों पर चलानी कार्यवाही की। आज नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, कौशलेश देवांगन प्रभारी यातायात एवं हमराह स्टाफ के ने वाहन मालिकों एवं चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करते हुए कुल 80 वाहनों पर चलानी कार्यवाही की.
अपनी वाहनों को बिना नंबर दर्ज के वाहन चलाने के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की है। इन वाहन चालकों से 17500 शुल्क वसूल किया गया साथ ही यातायात जागरूकता के तहत नागरिकों को समझाइश देते हुए यातायात नियमों का पालन करने शपथ दिलाया गया। जिले में किसी भी प्रकार के वाहनों में बिना नंबर के चालकों द्वारा अपने वाहन को चलाते पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही की जावेगी कार्रवाई जारी है वाहन चालकों के द्वारा भविष्य में ऐसी गलती करते पाए जाने पर प्रकरण न्यायालय पेश कर दिया जाएगा।