रायपुर. राज्य में आज कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 853 कोरोना मरीजों की पहचान हुई.
कारोना रिपोर्ट के अनुसार आज दुर्ग में 99, राजनांदगांव में 45, बेमेतरा में 10, कवर्धा में 11, रायपुर में 133, धमतरी में 25, बलौदाबाजार में 37, महासमुन्द में 37, गरियाबंद में 11, बिलासपुर में 93, रायगढ़ में 62, कोरबा में 34, मुंगेली में 9, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 4, सरगुजा में 23, कोरिया में 8, सूरजपुर में 14, बलरामपुर में 19, जशपुर में 44, बस्तर में 4, कोंडागांव में 8, दंतेवाड़ा में 3, सुकमा में 2, कांकेर में 15, नारायणपुर में 1, बीजापुर में 1 एवं अन्य राज्य से 1 मरीज मिले।
प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार 550 है.
