दोरनापाल। सुकमा जिले के अतिनक्सल क्षेत्र ताड़मेटला के एक नक्सली सदस्य ने छ.ग. शसन के पुनर्वास नीति का प्रचार - प्रसार व जिला सुकमा द्वारा चलाये जा रहे पुना नर्कोम अभियान नई सुबह कि नई शुरूआत से प्रभवित होकर 01 नक्सली ने किया आत्मसमर्पण।
131 वाहिनी सीआरपीएफ जिला सुकमा में सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरिक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर छ.ग. योज्ञान सिंह ,उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ परिचालन सुकमा रेंज के मार्गदर्शन , प्रवीण थपलियाल कमाण्डेन्ट 131 वाहिनी सीआरपीएफ एवं सुनील शर्मा पूलिस अधीक्षक सूकमा छ.ग.के निर्देशन पर चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार - प्रसार एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलायो जा रहे पुना नर्कोम अभियान नई सुबह कि नई शुरूवात से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय विचारधारा एवं उनके शोषण , अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के 01 सक्रिय नक्सलि नाम रवा सोना ( डी के ए एम एस ) सदस्य , पिता- भीमा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम ताडमेटला पुलिस स्टेशन चिंतागुफा , जिला सुकमा राज्य छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनांक 15/04/2022 को थाना कोंटा अंन्तर्गत 131 वाहिनी सीआरपीएफ मुख्यलय , सुन्नमगुडा में प्रवीण थपलियाल कमाण्डेन्ट 131 वाहिनी सीआरपीएफ , एवं विक्रम सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 131 वाहिनी , सचिनद्रा चौबे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोन्टा छ.ग.एवं अमरजीत पंडित , उपकमाण्डेंट 131 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया रवा सोना डी.के.ए.एम.एस सदस्य को आत्मसमर्पण कराने में 131 वाहीनी सीआरपीएफ के आसुचना शाखा का विशेश सहयोग रहा आत्मसमर्पित नक्सली को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशी व अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा ।