रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डा. एस. भारती दासन, ने राजधानी रायपुर में कोरोना के रोकथाम में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं दुकानों के संचालन को लेकर कलेक्टर ने नया आदेश जारी किया है। जिसके तहत अब दुकानें सुबह 6:00 बजे से शाम 6 :00 बजे तक खुलेंगे।
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायपुर कलेक्टर दुकानों के खुलने और बंद होने का आदेश जारी किया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार शाम 6 :00 बजे तक बजे तक ही दुकानें खुलेंगी। वहीं बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
