रायपुर. एयरपोर्ट क्वालिटी सर्वे में रायपुर एयरपोर्ट को फिर से पहला स्थान मिला है। ईस्टर्न रीजन में पहला स्थान मिला है।
सरकार ने एक एजेंसी से कोरोना काल में अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2020 तक सर्वे करवाया था जिसके बाद यह परिणाम आया है.
ईस्टर्न रीजन में कोलकाता, भुवनेश्वर, रांची, जैसे बड़े एयरपोर्ट को पीछे छोड़कर को रायपुर एयरपोर्ट ने पहला स्थान हासिल किया है।
दूसरी ओर इस रैटिंग के लिए जहां एयरपोर्ट को बधाईयां मिल रही हैं, वहीं उपभोक्ताओं का यह भी कहना है कि रंगदारी वसूलने के मामले भी बंद होना चाहिए. वहां आए दिन ठेकेदारों से विवाद होता रहता है.
