नई दिल्ली, 7 जनवरी। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1746 की बढ़ोतरी हुई जबकि केरल में 1259 सक्रिय मामले बढ़े।
इसके अलावा मध्य प्रदेश में 89, तेलंगाना में 71, मणिपुर में 37, झारखंड में 27, चंडीगढ़ में 16, गोवा में 10 और अरुणाचल प्रदेश में आठ सक्रिय मामले बढ़े ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 20,346 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ तीन लाख 95 हजार से अधिक हो गया। इसी दौरान सक्रिय मामले 537 बढ़कर 2.28 लाख हो गये हैं वहीं 19,587 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ 16 हजार 859 हो गयी। इसी अवधि में 222 और मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,50,336 हो गया है। विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य.....................सक्रिय.........स्वस्थ...........मौत
अंडमान-निकोबार---28---------4859---------62
आंध्र प्रदेश---------2896---------873855---------7125
अरुणाचल प्रदेश ---88---------16609---------56
असम--------------3039---------212328---------1057
बिहार--------------4184---------248410---------1420
चंडीगढ़-------------256---------19525---------323
छत्तीसगढ़----------9109---------273030---------3447
दादरा- नगर हवेली
दमन- दीव-----------5---------3372---------2
दिल्ली----------------4481---------613246---------10625
गोवा----------------870---------49893---------744
गुजरात-------------8594---------236323---------4329
हरियाणा------------2672---------258281---------2934
हिमाचल प्रदेश-----1281---------53782---------952
जम्मू-कश्मीर------2459---------117690---------1900
झारखंड------------1449---------113545---------1040
कर्नाटक------------ 9196---------902817---------12124
केरल----------------65252---------722421---------3209
लद्दाख---------------219---------9243---------127
मध्य प्रदेश----------8516---------233862---------3670
महाराष्ट्र-------------51969---------1852759---------49825
मणिपुर--------------479---------27642---------363
मेघालय-------------154---------13230---------141
मिजोरम------------88---------4160---------8
नागालैंड------------137---------11737---------80
ओडिशा------------ 2026---------327008---------1887
पुड्डुचेरी-----------372---------37327---------635
पंजाब-------------2998---------159500---------5412
राजस्थान----------7698---------300690---------2723
सिक्किम----------464---------5358---------129
तमिलनाडु---------7665---------803328---------12188
तेलंगाना-----------5053---------282177---------1559
त्रिपुरा--------------64---------32843---------387
उत्तराखंड---------3515---------87529---------1549
उत्तर प्रदेश--------11939---------569959---------8441
पश्चिम बंगाल------ 8868---------538521---------9863
कुल ---------------228083---------10016859---------150336