शांतिनिकेतन, 20 दिसंबर। पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देजनर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रदेश दौरे के दूसरे दिन रविवार को शांतिनिकेतन पहुंचे।
श्री शाह यहां से सीधे विश्व भारती विश्वविद्यालय पहुंचे , जहां उन्होंने विश्वकवि रवीन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी। वह संग्रहालय और संगीत भवन भी गये ।
केंद्रीय मंत्री बाद में बंगलादेश भवन गये और इंडो-बंगला सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े अधिकारियों से बातचीत की। वह बॉउल वासुदेव दास के रतनपल्ली स्थित आवास में दोपहर का भोजन करेंगे। भोज से पूर्व बॉउल कलाकार उनके सम्मान में बॉउल गीत प्रस्तुत करेंगे।
श्री शाह वीरभूम में मोहर कुटीर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर सकते हैं।