सक्ती। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ने कढ़ारी से गतवा तक एक करोड़ 45 लाख से बनने वाले सड़क का भूमि पूजन किया है।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत कढ़ारी रोशन साहु विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल गिरिधर जायसवाल फागुलाल पटेल छोटेलाल चंद्रा उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस मालखरौदा की उपस्थिति में सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर फल तोड़कर गैती चलाकर भूमि पूजन किया गया कार्यक्रम में कन्हाई लाल साहू माखन साहू रमेश साहू नान दाऊ साहु रंगी साहू केशव साहु फुल सिंह कंवर राजु मन्ने वार पूनऊ कौशिक राजकुमार बरेठ ईश्वर चौहान संजू साहू राधेश्याम केवट सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य गुलजार सिंह के द्वारा बताया गया कि कई दशकों से क्षेत्र के ग्राम वासियों द्वारा सड़क की मांग की जा रही थी परंतु इनकी मांग अनेकों बार पूर्ण नहीं हो पाई जैसे ही शक्ति विधानसभा क्षेत्र से डॉ चरणदास महंत विधायक चुने गए उनके द्वारा हर प्रत्येक छोटे से छोटे गांव कस्बों में सड़क पहुंच मार्ग सहित अनेकों प्रकार की ग्राम वासियों को सुविधा दिलाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों का अपने प्रतिनिधियों के द्वारा दौरा कार्यक्रम कर जानकारी ली जाती है और हर क्षेत्रों में उनके द्वारा प्रत्येक गांव में सड़क पहुंच सके इसके लिए प्रयास किया गया जिसका यह उदाहरण है इस सड़क निर्माण से कई गांव के व्यक्तियों को इसका लाभ मिलेगा और बरसात के दिनों में कीचड़ से निजात मिलेगी सड़क निर्माण को लेकर कड़ारी गतवा के ग्राम वासी के द्वारा सक्ती विधानसभा विधायक डॉ चरणदास महंत को धन्यवाद ज्ञापित किया।
