भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर के पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम निजी कार्य से भानुप्रतापपुर पहुचे व पत्रकारों रूबरू होते हुए मजदूर दिवस पर मजदूरों को कुछ सम्मान देने के बजाय बोरेबासी अभियान चलाकर उपहास उड़ाया गया। जिससे भाजपा विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बोरेबासी अभियान चलाकर आखिर क्या सिद्ध करना चाहती है ये समझ से परे है। एक दिन बोरेबासी खाने से कोई पौष्टिक आहार नही मिलता, गरीब व निम्न तबके के लोग भोजन के अभाव में बोरेबासी खाकर अपने जीवनयापन करने पर विवश है। लेकिन शासन-प्रशासन, मंत्री नेता ने बोरेबासी खाते हुए फोटो ट्विटर, फेसबुक में डाला व महज एक दिखावा है।
कई नेता व अधिकारियों बोरेबासी को चम्मच से खाते दिख रहे है जिससे यह प्रतीत होता है प्रदेश के मुखिया को मात्र दिखाने के लिए फोटो खिंचवाए गए है।