रायपुर. लोहड़ी पर्व की खुशी में विधायक कुलदीप जुनेजा के संयुक्त परिवार ने मिलजुलकर खुशियां मनाई.
पंजाब में फसल कटाई की अपार खुशी में लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है. परिवार में किसी भी नवजात के आगमन और नई नवेली बहु के आगमन पर भी यह पर्व अपने पूरे शबाब में रहता है. इस दिन अग्नि जलाकर चारों ओर घूमकर अपने पापों को भी लाई के माध्यम से जलाया जाता है। कुलदीप जुनेजा ने पूरे छतीसगढ़वासियों को लोहड़ी की बधाई दी है.
