जगदलपुर शहर में एस.बी.आई के ए.टी.एम बृध में सूपये आहरण करने के पश्चात् संबंधित बैंक में सपये आहरण नहीं हुआ है कहकर टोल-फी नम्बर पर शिकायत दर्ज कर पुनः बैंक से अपने खाते में पैसा जमा कराने वाले अन्तराज्यीय गिरोह को पकड़ने में कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल किया है ।
ज्ञात हो कि एस.पी.आई बैंक जगदलपुर के द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है "कि माह सितम्बर, अक्टूबर एवं नवम्बर 2020 में कुछ खाता धारको द्वारा ए.टी.एम कार्ड के माध्यम से जगदलपुर शहर में स्थित एस.बी.आई के ए.टी.एम बूध में अपने कार्ड के माध्यम से खातों से रूपये का आहरण किया गया है और संबंधित बैंक के टोल-फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराया गया कि उनके ए.टी.एम कार्ड से ट्रान्जेक्शन के दौरान राशि आहरित नहीं हुआ है और खाते से संबंधित राशि का कटीती होना बताया गया है एवं उपत्त शिकायत पश्चात संबंधित बैंक के द्वारा निश्चित समयावधि में एस.बी.आई की और से संबंधित बैंक के माध्यम से खाता पारक के खाता में आहरित मूल्य की राशि पुनः जमा किया गया है" ।
उक्त समयावधि में एसबीआई के ए.टी.एम पर इस तरीके से 1,08,52,000/- रूपये की ठमी संबंधी शिकायत किया गया जिस थाना कोतवाली में धारा 120 बी भादवि0, 66 आईण्टी एक्ट के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया|