भोपाल । पीएससी प्रारंभिक परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े के लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने कहा कि मध्य प्रदेश 100 प्रतिशत असंवैधानिक आरक्षण लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। जब कमलनाथ सरकार ने 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी वर्ग के लिए किया था तो बीजेपी ने विरोध किया था। ओबीसी मुख्यमंत्री के नाम पर राजनीति करने वालों ने अपना असली रंग दिखा दिया है। इस परीक्षा परिणाम में जिन बच्चों ने मेरिट के आधार पर सामान्य वर्ग के आवेदकों से ज्यादा अंक हासिल लिए हैं, उन्हें अनारक्षित श्रेणी में पास ना बता कर आरक्षित श्रेणी में ही पास बताया गया है।
