रायगढ़ । गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों को प्रत्येक 15 दिवस में भुगतान किया जा रहा है। किन्तु जिले के कुछ पशुपालकों के द्वारा खाते के संबंध में सही जानकारी नही देने अथवा बंद खातों की जानकारी दिए जाने से उनके भुगतान में दिक्कत की बात सामने आयी है।
इसके लिए पूर्व में पशुपालकों द्वारा जानकारी दिए जाने पर उनके खातों में सुधार किया जाता रहा है। किन्तु अब पूरे जिले में पशुपालकों की इस प्रकार की समस्याओं के निवारण के लिए कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर 10 फरवरी को समस्या निवारण शिविर आयोजित होने जा रहा है।
यह शिविर जिले के सभी गोधन न्याय योजना संचालित गौठानों में आयोजित होंगे। ऐसे पशुपालक जिन्हें योजना अंतर्गत गोबर विक्रय के भुगतान संबंधी कोई समस्या आ रही हो तो शिविर में आकर अपनी समस्या रख सकते हैं। शिविर में समस्याओं के निराकरण के लिए गौठान के नोडल ऑफिसर, कृषि विभाग से आरएईओ, गौठान समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।