जौनपुर . इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जौनपुर में कार्यरत सात
न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण गैर जनपद के लिए किया है और गैर जनपदों
से यहां पर आठ न्यायिक अधिकारी आ रहे हैं ।
आधिकारिक सूत्रों के
अनुसार जौनपुर जिले के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय महेंद्र सिंह
चतुर्थ का फर्रुखाबाद , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम श्रीमती शाजिया
नजर जैदी का बागपत , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय रवि यादव का
रमाबाई नगर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय नियाज अहमद अंसारी का
गोंडा , एसीजेएम श्रीमती प्रदीप्ति सिंह का सीतापुर , सिविल जज सी डि
फिरोज अहमद का अलीगढ़ व अपर सिविल जज जू डि पंचम सुश्री यश शर्मा का लखनऊ
स्थानांतरण हुआ है ।
इसी तरह अपर जिला जज वीरेंद्र कुमार बुलंदशहर से
,अपर जिला जज काशी प्रताप सिंह यादव इटावा से , अपर जिला जज सूबेदार सिंह
मेरठ से, अपर जिला जज अरविंद कुमार श्रीवास्तव रामपुर से, सिविल जज विवेक
विक्रम लखनऊ से , सिविल जज श्रीमती ज्योति अग्रवाल मुजफ्फरनगर से , सिविल
जज प्रमोद कुमार वर्मा रामपुर से और सिविल जज श्रीमती शिवानी रावत उन्नाव
से जौनपुर आ रही हैं ।
