बचेली- मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत 8 जनवरी, शुक्रवार को नगर पालिका बचेली कार्यालय में पालिका अध्यक्ष पूजा साव के द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया। नगर में 3500 मच्छरदानियों का वितरण करना है जिसमे आज 119 का किया गया। वार्डो में शिविर लगाकर इसका वितरण किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दन्तेवाड़ा दौरे के दौरान बस्तर को मलेरिया से मुक्त करने इस अभियान की शरुआत की थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड-वार्ड में जाकर लोगो को मलेरिया जांच की जा रही थी, इसी के तहत अब मच्छरदानी दिया जा रहा है। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल, पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान, गुड्डा साव, संतोष दुबे, फ़िरोज़ नवाब, बीना साहू सहित, कांग्रेसी कार्यकर्ता, पार्षदगन व पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।