स्वस्थ तन-मन के लिए खेलना भी जरूरी , स्टेडियम टीम व हिंग्ला टीम को क्रिकेट खेल सामग्री वितरित
जगदलपुर। मिथिलांचल के छठ पर्व के दिन अचानक संसदीय सचिव रेखचंद जैन प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे थे और उस दौरान जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने क्रिकेट खिलाड़ियों को हरसंभव मदद का वादा किया था । क्रिकेट खिलाड़ियों ने खेलकूद सामग्री की मांग की जिसे पूरा करते हुए शनिवार को क्रिकेट कीट का वितरण गया। वहीं राजेंद्र नगर वार्ड के हिंगलाज क्रिकेट टीम को भी खेल सामग्री दी गई। इस दौरान क्रिकेट खिलाड़ी गिरीश साहू ने कहा कि खिलाड़ियों से इस प्रकार आत्मीयता से मिलने वाले जनप्रतिनिधियों को मैंने आज तक नहीं देखा। पारीवारिक भाव के साथ अपनी बातों को रखते हैं। विधायक जी ने कहा है कि खेल के साथ-साथ व्यक्तिगत तौर पर जो समस्याओं को बताने को कहा। इस दौरान प्रकाश नाग,शुभम पांडे,चेतन तिवारी ने भी संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जै व अक्षय ऊर्जा विकास निगम अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार व कांग्रेस संगठन का आभार व्यक्त किया। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जीवन में खेल का भी अपना महत्त्व है और स्वस्थ जीवन के लिए खेलना भी जरूरी है। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने खिलाड़ियों से उनका हालचाल भी जाना और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनके पास आने का निमंत्रण भी दिया। इस दौरान राजेंद्र नगर वार्ड के पार्षद कमलेश पाठक बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष बलराम मौर्य, जिला महामंत्री अब्दुल सईद, संजय राय भी उपस्थित थे।