बेमेतरा। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर तीर्थक्षेत्र निर्माण निधि समर्पण समिति जिला बेमेतरा को मिला है एक करोड़ का लक्ष्य जिसमे 50 लाख से अधिक निधि समर्पण हो चुका है बेमेतरा शहर सहित पूरे जिले से राम भक्तो का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है बेमेतरा जिलासंयोजक निधि समर्पण विजय सिन्हा ने शहर और ग्रामीण प्रमुख हर्षवर्धन तिवारी जी ने ग्रामीण के सभी रामभक्तो से आग्रह किया कि अपने अपने शहर वार्ड,गाँव,मण्डल में घर घर जाकर इसी माह के अंदर सीमित समय मे समर्पण निधि संग्रह करें आज भी समिति के सभी सदस्यों के द्वारा समर्पण निधि संग्रह किये जिसमें जिलाकार्यालय प्रभारी एवं प्रचार प्रमुख विकास तम्बोली,जिला संयोजक राजकुमार चौहान,जिला सह संयोजक केशव साहू खंड संयोजक टेकराम साहू,रिंकू साहू गेवेंद्र साहू उपस्थित रहे हैं।
