भानुप्रतापपुर, 13 फरवरी। राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को उप स्वास्थ्य केंद्र हाटकर्रा में ग्रामीणों को मच्छरदानी वितरण किया गया है।
मच्छरदानी वितरण समारोह में प्रमुखरूप से हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, बीरेश ठाकुर उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी व बस्तर प्राधिकरण के सदस्य, सुनाराम तेता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित डॉ अखिलेश धुर्व बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर, रत्ना पाल बीईटीओ सहित उप स्वास्थ्य केंद्र हाटकर्रा के डॉक्टर व स्टाप उपस्थित रहे।